मध्यप्रदेश में मालवा अंचल के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा को रक्षाबंधन के दिन देश की सबसे बड़ी राखी बांधी गई। वैदिक मंत्रोच्चार और जय गणेश के उद्घोष के साथ इस सुंदर रखी को भगवान गणेश को अर्पित किया गया। तिरुपति बालाजी के श्रृंगार की थीम पर बनी राखी को गणेशजी के भक्त पालरेचा बंधुओं द्वारा चढ़ाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।